प्रारूप -8
(नियम 14 देखिए)
शपथपत्र का प्रारूप
रेल
दाया अधिकरण
....................................न्यायपीठ
के समक्ष
मूल
आवेदन सं
..................................................................
शीर्षक
...............................................................
...........................................पुत्र/पुत्री/पत्नी...........................आयु
...........................वर्ष
व्यवसाय................................................
निवासी.........................................................................
का शपथपत्र
मै,
ऊपर नामित,
निम्नानुसार
सत्यनिष्ठा
से प्रतिज्ञान
और घोषणा करता/करती
हूँ :
(कमवर्ती
रूप से
संख्यांकित
पैराओं में
प्रथम वाचक
में सभी सुसंगत
तथ्य़ों का
उल्लेख
करें)
स्थान
तारीख
अभिसाक्षी
सत्यापन
मैं,
.........................................(ऊपर
नामित) यह
घोषणा भी करता
हूँ /करती हूँ
कि पैरा सं
.........................से...............................तक
मेरे व्यक्तिगत
ज्ञान के
अनुसार सत्य
और सही है तथा
पैरा सं...........................
से ......................................तक
उपलब्ध
अभिलेखों से
प्राप्त
जानकारी के
आधार पर सत्य और
सही पैरा सं.
.......................... से
.........................तक मुझे
मेरे विधि
व्यवसायी
द्वारा दी गई
विधिक सलाह के
अनुसार सही होने
का विक्ष्वास
है. इसका कोइ
भी मिथ्या
नहीं है और न
ही इसमें किसी
सुसंगत तथ्य
को छिपाया गया
है.
स्थान अभिसाक्षी
तारीख
टिप्पणी :
1. शपथपत्र
किसी न्यायिक
अधिकारी या
किसी मजिस्ट्रेट
या अधिकरण के
रजिस्ट्रार
या अपर रजिस्ट्रार,
सहायक
रजिस्ट्रार
या किसी नोटरी
या शपथ आयुक्त
या
किसी
अघिवक्ता के
समक्ष पुष्ट
किया जाएगा .
टिप्पणी :
2. अनुप्रमाणक
अपनें
हस्ताक्षरों
से शपथपत्र के
साथ संलग्न
दस्तावेजों
पर
पृष्ठांकन करेगा.